देवबंद में पेड़ से लटका मिला मेडिकल की छात्रा का शव
दो दिन से थी लापता, स्वजन ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप


शहरी चौपाल ब्यूरो
देवबंद। दो दिन से लापता बीबीपुर गांव की अनुसूचित समाज की मेडिकल की छात्रा का शव जंगल मे जामुन के पेड़ से लटका मिला। पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वाड मौके पर पहुंचे और बारीकी से जांच की। स्वजन ने पड़ोसियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बीबीपुर गांव निवासी सोमपाल की बेटी 21 वर्षीय रवीना मेरठ से फिजियोथेरेपी का कोर्स कर रही थी। वह फिलहाल घर पर ही रह रही थी और पिछले दो दिनों से लापता थी। स्वजन ने शुक्रवार को कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस और स्वजन उसकी तलाश में जुटे थे। शनिवार सुबह करीब 11 बजे तलाश करने के दौरान स्वजन को दिवालहेड़ी मार्ग पर स्थित चेतनपुरी के जंगल में जामुन के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने गांव में पहुंचे मौके का मुआयना किया। डाग स्क्वाड के साथ ही फोरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने मौके से नमूने लिए। पुलिस द्वारा शव पेड़ से नीचे उतारने के दौरान ग्रामीणों ने हंगामा किया, जिन्हें पुलिस ने समझाकर शांत करते हुए शव पोस्टमार्टम को भेजा। मृतका के भाई रितेश ने पड़ोस में रहने वाले परिवार पर हत्या कर शव पेड़ से लटकाकर आत्महत्या दर्शाने का आरोप लगाया है। सीओ अमितेश सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। रवीना के गायब होने और मौत की क्या वजह रही, इन सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।

















