घटिया निर्माण सामग्री के आरोप, भीम आर्मी–आज़ाद समाज पार्टी ने एसडीएम से की शिकायत


शहरी चौपाल ब्यूरो
नकुड़ (सहारनपुर)। नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी एवं आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की है। कार्यकर्ताओं ने सड़क का निर्माण गुणवत्ता मानकों के अनुसार कराए जाने की मांग उठाई है।
आज़ाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेश कुमार आर्य ने बताया कि नगर पालिका द्वारा वार्ड संख्या 5, मोहल्ला सुजातपुरा में ललित पुत्र हरिराम के मकान की बाईं ओर से मोनू पुत्र देशराज के मकान से होते हुए दाईं ओर विकास मांगेराम के मकान तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुरानी सड़कों को तोड़े बिना ही उन्हीं पर खानापूर्ति करते हुए नाममात्र की पत्थर-रोड़ी डालने की तैयारी की जा रही है, जिससे सड़क का टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण निर्माण संभव नहीं है। इस संबंध में उन्होंने उपजिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण को मानकों के अनुरूप कराए जाने की मांग की है।
शिकायत के दौरान आज़ाद समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष सौरव कटारिया, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार, पूर्व सभासद मुनेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने शिकायत के निस्तारण का आश्वासन देते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही है।









