केएलजीएम इंटर कॉलेज में एनएसएस शिविर के चौथे दिन चला नशा मुक्ति अभियान


शहरी चौपाल ब्यूरो
नकुड़ (सहारनपुर)। केएलजीएम इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांव स्थित चौहान हेल्थ केयर हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. अमित ने स्वयंसेवकों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अपने प्रेरक शब्दों से नशा मुक्त जीवन अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी बर्बादी की ओर ले जाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव मिश्रा और प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष विनोद वर्मा ने भी छात्रों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी और कहा कि युवा वर्ग को जागरूक होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम अधिकारी सलीम मोहम्मद ने बताया कि देश में लगभग 1.6 करोड़ लोग नशे की चपेट में हैं, जिसके कारण लाखों परिवार प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने नशे के कारणों, इसके दुष्प्रभावों तथा नशा मुक्ति के उपायों के बारे में स्वयंसेवकों को अवगत कराया।
नशा मुक्ति अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने गांव में रैली निकालकर घर-घर जाकर ग्रामीणों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया और नशा मुक्त समाज का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव मिश्रा, संजय शर्मा, विनोद वर्मा, डॉ. अमित, संदीप तथा सहेंद्र पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।









