शब्बे ए बारात से पहले कब्रिस्तानों की साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था को लेकर पार्षद दल ने सौंपा ज्ञापन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। आगामी 3 फरवरी को शब्बे ए बारात के मद्देनज़र नगर व आसपास के 32 गांवों के कब्रिस्तानों में साफ-सफाई, झाड़ी कटान, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत एवं पानी के टैंकरों की व्यवस्था को लेकर पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर के नेतृत्व में पार्षद दल ने महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह एवं नगर आयुक्त शिपू गिरि से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस पर नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि तीन दिनों के भीतर साफ-सफाई एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था शुरू करा दी जाएगी।
दिल की धमनियों की बीमारी से स्वस्थ होकर जनसेवा में पुनः सक्रिय हुए पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र सहित 32 गांवों के कब्रिस्तानों की स्थिति बेहद खराब है। विशेष रूप से अंबाला रोड स्थित दबनी वाला कब्रिस्तान में चार से पांच फीट ऊंची झाड़ियां उग आई हैं और एक भी स्ट्रीट लाइट चालू नहीं है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि उद्यान विभाग से माली लगाकर तत्काल झाड़ियों की कटाई कराई जाए।
पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा चार सोलर हाई मास्क लाइट और एक बड़ी हाई मास्क लाइट लगवाई गई थी, जिन्हें अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। उन्होंने उन पोलों के स्ट्रक्चर पर पुनः लाइट लगवाने तथा शुरू से तालाब तक करीब 200 स्ट्रीट लाइटें लगाए जाने की मांग की।
इसके अलावा कुतुबशेर साहब वाला, कंबोह वाला, कुम्हारों वाला, बंजारों वाला, नाइयों वाला, शेखों वाला, शिया वाला, गोटेशाह वाला, धोबी वाला, गोरे गरीबा वाला, हाजी शाह कमाल, निरंजन शाह वाला, पेपर मिल, वाल्मीकि बस्ती वाला, दरगाह शाहनूर जी सहित अन्य कब्रिस्तानों में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और रास्तों की मरम्मत का कार्य अविलंब कराने की मांग रखी गई।
पार्षद मंसूर बदर और समीर अंसारी ने दबनी वाला कब्रिस्तान के बाहर स्थित सामुदायिक शौचालय के दरवाजे, टोंटियां ठीक कराने और साफ-सफाई की मांग रखी। वहीं पार्षद सईद सिद्दीकी, पार्षद इज़हार मंसूरी और पार्षद गुलज़ेब खान ने सफाई एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। पार्षद ज़फ़र अंसारी, पार्षद डॉ. मंसूर, पार्षद आसिफ अंसारी, पार्षद रईस पप्पू और मेनपाल पार्षद ने सभी कब्रिस्तानों एवं मस्जिदों के बाहर सफाई कर्मचारियों की नियमित व्यवस्था कराने की मांग की।
महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह और नगर आयुक्त शिपू गिरि ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि शब्बे ए बारात से पहले तीन दिनों के भीतर साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट से संबंधित कार्य शुरू करा दिए जाएंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।














