सहारनपुर

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के अपमान से आहत ब्राह्मण समाज, गोटेश्वर महादेव मंदिर में हुई बैठक

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के कथित अपमान से आहत ब्राह्मण समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक गोटेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन को ज्ञापन सौंपने तथा आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि शंकराचार्य जी सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरुओं में से हैं और उनका अपमान पूरे सनातन समाज का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बैठक में वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता एवं पार्षद अभिषेक ‘टिंकू’ अरोड़ा ने कहा कि शंकराचार्य जी का सम्मान सनातन परंपरा में सर्वोपरि है। मेला प्रशासन को तत्काल सार्वजनिक रूप से शंकराचार्य जी से क्षमा मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि शंकराचार्य जी के आश्रम के आसपास पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग व अन्य व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त किया जाए तथा जिन पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

टिंकू अरोड़ा ने कहा कि सहारनपुर के ब्राह्मण समाज का जो भी निर्णय होगा, वह उसके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लगातार शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के संपर्क में हैं और समाजवादी पार्टी उनके सम्मान की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगी।

इस अवसर पर पंडित अमित जीवनकांत शर्मा एवं संजय प्रपन्नाचार्य ने कहा कि शंकराचार्य जी के साथ हुए व्यवहार से न केवल ब्राह्मण समाज बल्कि समस्त हिंदू समाज का मन आहत हुआ है। यदि मेला प्रशासन ने शीघ्र अपनी गलती स्वीकार कर उचित कदम नहीं उठाए, तो समस्त विप्र समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

बैठक में अशोक वशिष्ठ, रोहित कौशिक, संदीप कुमार शर्मा, संजय कपिल, नीरज पाराशर, पुरुषोत्तम सैनी, विकास शर्मा, पंडित राहुल कांत शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर शंकराचार्य जी के सम्मान की रक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष का संकल्प लिया।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!