यूपी दिवस भव्यता से मनाने की तैयारियां पूरी, 24 व 25 जनवरी को कम्पनी बाग में होंगे विविध आयोजन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश दिवस को भव्य एवं गरिमामय रूप से मनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस तथा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर कम्पनी बाग में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित कर दी हैं।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि इन आयोजनों के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, कृषि एवं विज्ञान विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों, किसानों, उद्यमियों, उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान के विजेताओं, माटीकला बोर्ड से जुड़े उद्यमियों, खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, चिकित्सकों, प्रगतिशील किसानों एवं वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस 2026 की थीम “विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत” के तहत कम्पनी बाग में विभिन्न योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम, स्टॉल, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इसके अंतर्गत एक जनपद एक उत्पाद, एक जनपद एक व्यंजन, स्टार्टअप, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। कार्यक्रम स्थल पर नगर निगम, कृषि विभाग, मिशन शक्ति, बैंक, खादी ग्रामोद्योग, एनआरएलएम, पर्यटन, पशुपालन, विश्वविद्यालय, स्टार्टअप इंडिया आदि से जुड़े लगभग 70 स्टॉल लगाए जाएंगे।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान गोष्ठी, वाद-विवाद, कविता पाठ एवं भाषण के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। स्कूली छात्र-छात्राएं विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मतदान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। शाम के समय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय एवं प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इसके अतिरिक्त 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में सहभागिता कर उत्तर प्रदेश दिवस को उत्सव के रूप में मनाएं।














