चौकीदार भी पुलिस विभाग का अभिन्न अंग, जिम्मेदारी निभाएं पूरी ईमानदारी से : थाना प्रभारी


शहरी चौपाल ब्यूरो
नकुड़ (सहारनपुर)। कोतवाली परिसर में ग्राम चौकीदारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर ने चौकीदारों को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराते हुए उन्हें पुलिस विभाग का अभिन्न अंग बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भी चौकीदारों की भूमिका कम नहीं हुई है, बल्कि आज भी उनकी सतर्कता और समय पर दी गई सूचना अपराध रोकने में अहम भूमिका निभा सकती है।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि एक समय ऐसा था जब चौकीदारों की सूचना मात्र से ही पुलिस प्रशासन क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखते हुए त्वरित कार्रवाई करता था। आज भी यदि चौकीदार पूरी ईमानदारी से सूचना संकलित कर पुलिस को समय पर अवगत कराएं तो बड़े से बड़ा अपराध होने से रोका जा सकता है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर ने समस्त चौकीदारों को नगर भ्रमण भी कराया और उन्हें निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हर गली, मोहल्ले और गांव की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने चौकीदारों से आपसी समन्वय बनाकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया।
उच्चाधिकारियों की पहल पर की गई इस पहल का क्षेत्रवासियों ने स्वागत करते हुए इसे कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सराहनीय कदम बताया।
बैठक में अतिरिक्त थाना प्रभारी सुभाष चंद, उपनिरीक्षक रविंद्र धामा, राकेश शर्मा सहित दर्जनों पुलिसकर्मी एवं ग्राम चौकीदार उपस्थित रहे।








