शीतकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुलते ही बच्चों का हुआ उत्साहपूर्ण स्वागत


शहरी चौपाल ब्यूरो
छुटमलपुर (सहारनपुर)। प्राथमिक विद्यालय छुटमलपुर नंबर-2 में शीतकालीन अवकाश के पश्चात सोमवार को विद्यालय खुलने पर बच्चों का आत्मीय एवं उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। लगभग 18 दिनों के शीतकालीन अवकाश के बाद विद्यालय पहुंचे बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
विद्यालय की शिक्षिका अंजली आर्य ने बताया कि पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर स्वागत किया गया। बच्चों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए विद्यालय परिसर में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, जहां बच्चों ने बड़े ही आनंद के साथ फोटो खिंचवाई।
इस अवसर पर विभिन्न रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सहज वातावरण प्रदान किया गया तथा उनसे अवकाश के दौरान हुए अनुभव साझा करने को कहा गया। बच्चों ने अपने-अपने अनुभव सुनाए, जिससे माहौल खुशनुमा बना रहा।
शिक्षिका द्वारा बच्चों को यह भी बताया गया कि आज महान वीर योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है। उन्होंने महाराणा प्रताप के अदम्य साहस, स्वाभिमान और वीरता के प्रेरणादायी प्रसंगों को सरल भाषा में बच्चों को समझाया। बच्चों ने जिज्ञासावश अनेक प्रश्न पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर दिया गया।
इस मौके पर नबिया, अल्फा, अर्शिया, अलीखान, अशद, अनुसामद, इल्तेशा, अल्तमश, सबिया, शिफा, अक्षा सहित अन्य छात्र-छात्राएं एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।








