जनपद के प्रत्येक बूथ पर हुआ आलेख्य मतदाता सूची का पाठन कार्य
बीएलओ द्वारा मतदाताओं के समक्ष पढ़ी गयी आलेख्य सूची मण्डलायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया बूथों का निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए 6 जनवरी से 6 फरवरी तक बूथ लेवल अधिकारियों व पदाभिहित अधिकारियों द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त की जा रही है। आयोग के निर्देशानुसार जनपद में अवस्थित समस्त सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबन्द, रामपुर मनिहारान एवं गंगोह) के समस्त 3018 मतदान स्थलों पर नियुक्त 3018 बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा आज 18 जनवरी को अपने-अपने बूथ पर उपस्थित होकर सम्बन्धित आलेख्य निर्वाचक नामावली को जनसाधारण को पढ़कर सुनाया गया। 6 जनवरी 2026 को प्रकाशित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को मतदान स्थलों पर बीएलओ द्वारा पढ़कर सुनाये जाने के कार्य का संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा रैण्डम आधार पर मतदान स्थलों का स्थलीय भ्रमण कर कार्य का गहन पर्यवेक्षण किया गया। मण्डलायुक्त एवं रोल प्रेक्षक डॉ. रूपेश कुमार द्वारा मंडल सहारनपुर के तीनों जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली सहित जनपद बागपत की सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिये मण्डलीय अधिकारी नामित किये गये। मंडलायुक्त द्वारा जनपद सहारनपुर की विधानसभा क्षेत्र रामपुर मनिहारान के मतदान केन्द्र सरदार वल्लभ भाई पटेल इण्टर कॉलेज, जन्धेडा समसपुर के मतदेय स्थल संख्या-136, 137, 138 एवं 139 का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं मतदान स्थलों पर जाकर मतदाता सूची पढकर सुनाये जाने के कार्य एवं बीएलओ द्वारा किये जा रहे अन्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें। जिला निर्वाचन अधिकारीमनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से देवबन्द के मतदान केन्द्र एचएवी इण्टर कॉलेज के मतदेय स्थल संख्या-239 से 250 तक कुल 12 मतदान स्थलों का निरीक्षण किया गया। सभी बीएलओ अपने मतदान स्थल की मतदाता सूची पढकर सुनाते हुए पाए गए। प्रशिक्षण का स्तर सही पाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने-अपने मतदान स्थल पर उपस्थित नागारिकों एवं मतदाताओं से अनुरोध किया गया कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपना अथवा अपने परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य चैक कर लें और निर्वाचक नामावली को शुद्ध व अद्यावधिक बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। अपर आयुक्त, प्रशासन रमेश यादव एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।








