डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक की 76वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक सम्पन्न
147.98 लाख रुपये लाभांश वितरण की घोषणा, जनमंच में जुटे जनप्रतिनिधि व अधिकारी


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि सहकारी बैंक आर्थिक रूप से कमजोर किसानों एवं निर्बल वर्गों के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश के राज्य मंत्री जसवंत सैनी आज जनमंच गांधी पार्क के सभागार में डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सहारनपुर की 76वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि जसवंत सैनी ने कहा कि सहकारी बैंक आर्थिक रूप से कमजोर किसानों एवं निर्बल वर्गों के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। चैधरी राजपाल सिंह के नेतृत्व में बैंक निरंतर प्रगति कर रहा है तथा आधुनिक तकनीक के माध्यम से किसानों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चैधरी राजपाल सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा सदस्यता अभियान के माध्यम से किसानों एवं जरूरतमंद लोगों को सीधे बैंक से जोड़ा गया है। सहकारिता मंत्रालय की शेयर सर्विस एन्टिटी (एसएसई) योजना के तहत मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, भीम आधार पे, एईपीएस एवं ई-केसीसी जैसी आधुनिक सेवाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएंगी। बैठक में अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के कुल शुद्ध लाभ में से 147 लाख 98 हजार रुपये लाभांश शेयरधारकों को वितरित किए जाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में बैंक अध्यक्ष चैधरी राजपाल सिंह एवं सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुलदीप चैधरी द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह, बुके व शाल भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों, समिति सचिवों एवं बैंक के श्रेष्ठ ग्राहकों को सम्मानित किया गया। बैंक अध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समिति सदस्यों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की कार्यवाही समाप्त की। बैठक में नगर विधायक राजीव गुम्बर, विधायक नकुड़ मुकेश चैधरी, विधायक गंगोह किरत सिंह, विधायक रामपुर मनिहारन देवेन्द्र निम, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह सैनी, डीसीडीएफ अध्यक्ष सोनेन्द्र राणा, पूर्व सांसद प्रदीप चैधरी, पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, बैंक संचालक एवं अधिकारी मौजूद रहे। बैठक अध्यक्षता बैंक अध्यक्ष राजपाल सिंह एवं संचालन बैंक संचालक संदीप शर्मा ने किया।








