बाबा लाल जी के 671वें अवतरण दिवस समारोह का शुभारंभ, हवन-यज्ञ व सुंदरकांड पाठ संपन्न


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। लाल द्वारा बाड़ा, लाल दास रोड के प्रांगण में श्री सतगुरु बाबा लाल जी के 671वें अवतरण दिवस समारोह का शुभारंभ आज प्रथम दिन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ हुआ। प्रातःकाल लाल द्वारा परिसर में विधि-विधान से हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन उपरांत ब्रह्म भोज संपन्न हुआ, जिसके साथ महिला संकीर्तन मंडल द्वारा सुंदरकांड जी का सुमधुर पाठ किया गया। इसके पश्चात बाबा लाल जी की वाणी पर चर्चा का आयोजन हुआ, जिसमें विनोद शर्मा, राजेश कपूर, रूबी भाटिया, सीमा आनंद एवं पूजा कपूर ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर लाल द्वारा प्रमुख इंद्र मोहन जोशी ने कहा कि यह स्थल संतों की तपोभूमि है, जहां बाबा लाल जी ने लगभग 100 वर्षों तक तपस्या की और गंगा जी को प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह एक पावन तीर्थ है, जहां आकर भक्तों को बाबा लाल जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। समारोह में मनीष आनंद, जुग्गी लाल भाटिया, परवीन बोहरा, विशाल लूथरा, रिंकू, शिवम बंगा, कविता अरोड़ा, मोनिका कालरा, विनोद शर्मा, डॉ. अशोक भाटिया, प्रशांत अरोड़ा, राजकुमार गंभीर, प्रदीप सूरी, रवि भाटिया, रमा मल्होत्रा सहित अनेक श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था श्री सतगुरु बाबा लाल सेवक मंडल के पदाधिकारियों द्वारा संभाली गई। महामंत्री राजेश कपूर ने समारोह में पधारे अतिथियों को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।








