जातिवाद से हटकर भाईचारा बढ़ाने हेतु निकाली जाएगी बाइक यात्रा: एड. एनपी आनंद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। राष्ट्रीय शोषित दल ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। इसी के मद्देनजर समाज में आपसी भाईचारा मजबूत करने के लिए 20 जनवरी को रामपुर मनिहारान में निकाली जाने वाली बाइक रैली की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी के मद्देनजर राष्ट्रीय शोषित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व रामपुर मनिहारान विधानस प्रत्याशी एडवोकेट एन. पी. आनंद ने मल्हीपुर रोड स्थित सोनिया विहार में संगठन के जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि समाज में राजनीति के क्रम को बदलकर सभी को साथ लेकर चलना और समाज में आपसी प्रेम करुणा व भाईचारे को बढ़ाकर जातिवाद से दूर हटकर सभी को एकजुट करना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने सभी से धर्मवाद की राजनीति से बचकर 20 जनवरी को मल्हीपुर से शुरू होकर रामपुर मनिहारान कस्बे से होते हुए 26 जनवरी तक निकाली जाने वाली बाइक रैली को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान अजीत सिंह दिनकर, डॉ. शुभम टपरिया, जिलेसिंह, विनीत चंद्रा, मिथुन कुमार, करण व कार्तिक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।








