राज्य कर विभाग ने आयोजित किया व्यापारी संवाद कार्यक्रम


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीएसटी-2.0 सुधारों के प्रति जागरूकता हेतु उद्यमियों, करदाताओं एवं अन्य स्टेक होल्डर्स के साथ पारस्परिक संवाद स्थापित किया गया। गांधी पार्क के जनमंच सभागार में व्यापारी संवाद कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष बंसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अपर आयुक्त ग्रेड-2, विजय पांडे एवं आयुक्त अमित कुमार पाठक तथा संयुक्त आयुक्त सुश्री सुरभि गंगवार, द्वारा जिलाधिकारी मनीष बंसल को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। व्यापारी संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापारिक गतिविधियों के प्रोत्साहन, पंजीयन बेस एवं राजस्व वृद्धि तथा स्थानीय स्तर पर जीएसटी-2.0 सुधारों के प्रति जागरूकता हेतु उद्यमियों, करदाताओं एवं अन्य स्टेक होल्डर्स के साथ पारस्परिक संवाद स्थापित करना था। इसी कम में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सीआईएस के रविन्द्र मिगलानी, व्यापारी संगठन से शीतल टण्डन, रमेश अरोड़ा, जयवीर राणा, अंतरिक्ष अरोड़ा, विवेक मनोचा, रोहित घई, नुसरत साबरी तथा अधिवक्ताओं की ओर से दीपक बाटला, शिशिर वत्स, ज्ञानपाल गुप्ता, साद वसीम, मुकेश धीमान तथा सीए संघ की ओर से मुजफ्फर अली आदि उपस्थित रहे। उक्त संघ के पदाधिकारियों द्वारा व्यापार जगत में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उठाया गया, जिनका त्वरित निस्तारण स्थानीय स्तर पर मौजूद परितोष मिश्र, उपायुक्त द्वारा किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा भी प्रदेश स्तर पर चलायी जा रही विभिन्न परियोजनाओं के सफल कियान्वयन हेतु राजस्व प्राप्ति के दृष्टिगत व्यापारी संवर्ग द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जीएसटी व्यवस्था के भारत से पूर्व न्यूजीलैंड, सिंगापुर एवं अन्य यूरोपियन देशों में सफलतापूर्वक कियान्वयन का वर्णन भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जीएसटी लागू होने की शुरूआती दिनों में व्यापारियों को हुई समस्याओं को समय-समय पर जीएसटी काउन्सिल द्वारा एड्रेस किया जाता रहा है तथा विगत माह में जीएसटी 2.0 रिफोर्स के माध्यम से विभिन्न वस्तुओं पर कर की दर पहले से कम करके उपभोक्ताओं के साथ-साथ उद्योग जगत को भी प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया है। संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक), राज्य कर, सहारनपुर अमित पाठक द्वारा जिलाधिकारी के साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारियों, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। व्यापारी संवाद कार्यक्रम मंच का संचालन उपायुक्त रमेन्द्र रत्नाकरने किया।







