लायन्स क्लब ने गरीबो को किये कम्बल वितरित लायन्स क्लब कर रहा है सेवा के आयाम स्थापित


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । लायन्स क्लब गंगोह सेन्ट्रल के पदाधिकारियों ने मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा को चरितार्थ करते हुए कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगो समेत 300 गरीब व्यक्तियो को गर्म कम्बल वितरित किये गये
स्थानीय खलासी लाईन स्थित कुष्ठ आश्रम में कैराना लोकसभा के पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर व शामली नगरपालिका के चेयरमैन ला० अरविन्द संगल डिस्ट्रिक्ट गर्वनर के एडवाइजर ला० अरविन्द पाल सिंह कपूर व
प्रोग्राम चेयरमैन ला० रविशंकर गर्ग के नेतृत्व में 40 परिवार के 70 व्यक्तियों को गर्म कम्बल वितरित किये इसके पश्चात रेलवे स्टेशन पर भी सैकड़ो लोगो को ठंड से बचाव के लिए कम्बल बाटे गये।
कार्यकम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है उन्होने अन्य संगठनों से गरीबों की मदद के लिए आगे आने का आहवान किया शामली नगर पालिका के चेयरमैन ला० अरविन्द संगल ने कहा कि क्लब द्वारा जिला कारागार में भी कैदियों को कम्बल वितरित किये जायेगे ला० ए०पी०एस० कपूर व जोनल चैयरमैन अतुल मित्तल व जीएसटी कोडिनेटर संजीव भाटिया ने कहा कि लायन्स क्लच गंगोह सेन्ट्रल लगातार सेवा के नये आयाम स्थापित कर रहा है इस दौरान अध्यक्ष दीपक बंसल, प्रोग्राम चेयरमैन रविशंकर गर्ग, मुकेश गोयल, अतिन् गोयल, अखिल गर्ग, सचिन गोयल दीपांशु गोयल, रोबिन गोयल, अनूप सिंघल, अशोक ठकराल उज्जवल बंसल आदि मौजूद रहे।







