सोनू कश्यप हत्याकांड: न्याय की मांग को लेकर मेरठ जाने से रोके गए कश्यप समाज के लोग, हाउस अरेस्ट


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। 5 जनवरी 2026 को सरधना तहसील के ग्राम ज्वालागढ़ निवासी सोनू कश्यप की निर्मम हत्या कर उन्हें जिंदा जलाए जाने की घटना को लेकर कश्यप समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में 16 जनवरी को मेरठ कमिश्नरी मैदान में सोनू कश्यप को न्याय दिलाने एवं दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सहारनपुर से मेरठ रवाना होने से पहले ही प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस ने कश्यप समाज के कुछ लोगों को रात्रि लगभग 8 बजे से उनके निवास पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया। इसके चलते वे अपने साथियों के साथ मेरठ नहीं पहुंच सके। हाउस अरेस्ट किए गए लोगों ने कहा कि प्रशासन ने उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने से रोक दिया, लेकिन इससे उनका संघर्ष कमजोर नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज नहीं तो कल, मेरठ में कश्यप समाज के लोग बड़ी संख्या में एकजुट होकर पहुंचेंगे और सोनू कश्यप को न्याय दिलाकर रहेंगे। बताया गया कि हाउस अरेस्ट के दौरान निवास पर उदयवीर कश्यप, पूर्व सब इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह, विपिन कश्यप, सचिन कश्यप, निशांत, मोहित पसरिचा, शुभम कश्यप और सोनू कश्यप सहित कई लोग मौजूद रहे। कश्यप समाज ने प्रशासन से मांग की है कि मामले में शीघ्र कठोर कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।







