एएनटीएफ व नकुड़ पुलिस ने दबोचा एक शातिर नशा तस्कर
आरोपी के कब्जे 557 ग्राम स्मैक, एक बैग, एक मोबाइल व 1210 रूपए की नगदी बरामद अवैध स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रूपए


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना नकुड़ व एएनटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध स्मैक, एक बैग, एक मोबाइल व 1210 रूपए बरामद कर लिए। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ 25 लाख रूपए बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर मादक पदार्थों/प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नकुड़ कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, एएनटीएफ के उपनिरीक्षक रवि कुमार, उपनिरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान आमिर पुत्र जीशान खां निवासी ग्राम कादरगंज थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली को ग्राम घाटमपुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 557 ग्राम अवैध स्मैक, एक बैग, एक मोबाइल फोन व 1210 रूपए की नगदी बरामद कर ली। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 25 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21/29 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।







