सहारनपुर

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन का मतदान हुआ समाप्त 91 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

शनिवार को होगी मतगणना, चुनाव परिणाम की होगी घोषणा

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव का मतदान आज शांतिपूर्ण संपन्न हो गया जिसमें लगभग 91ः मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और 11 पदों के लिए 23 उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटियों में कैद ही गया। शनिवार को मतगणना की जाएगी। आज दीवानी न्यायालय परिसर स्थित बार संघ के सभागार में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने अपने-अपने वोट डाले आज सुबह लगभग 2ः00 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सैनी की देखरेख में मतदान आरंभ हुआ मतदान को लेकर पुलिस पीएससी बल को तैनात किया गया था सुबह 9ः00 बजे आरंभ हुए मतदान में मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और शाम 4ः00 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 91 फीसदी वोट डाले गए जिसमें बूथ संख्या 1 पर 431, बूथ संख्या 2 पर 411, बूथ संख्या 3 पर 403 तथा बूथ संख्या 4 पर 413 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 1825 मतदाता में से 1657 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान डीजीसी सिविल तुषार अग्रवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सैनी ने बताया कि शनिवार को मतगणना कराई जाएगी और चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। बीएसपी गुट के उम्मीदवारों में अध्यक्ष पद पर राहुल त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भोपाल सिंह पुंडीर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सौरभ जैन, महासचिव पद पर सत्येंद्र वर्मा, सहसचिव पद पर सचिन सैनी एवं अनीता रानी, कोषाध्यक्ष पद पर यशपाल सिंह, सीनियर गवर्निंग काउंसिल पद पर मंजर काजमी व रवि दत्त शर्मा तथा जूनियर गवर्निंग काउंसिल पद पर फोजिया फरहत एवं बिट्टू सहगल चुनाव मैदान में हैं। प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच एवं जागरूक अधिवक्ता मंच गठबंधन के उम्मीदवारों में अध्यक्ष पद पर रवीश कुमार महेश्वरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रेखा रानी पुंडीर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बाबूराम, महासचिव पद पर पालम राणा, सहसचिव पद पर श्रीमती प्रवेश फैसल, कोषाध्यक्ष पद पर गौरव दीक्षित, सीनियर गवर्निंग काउंसिल पद पर समय सिंह व दिलीप सेठ तथा जूनियर गवर्निंग काउंसिल पद पर अंकित चैधरी एवं नैन कुमार उम्मीदवार हैं। इसके अतिरिक्त सहसचिव पद पर एक निर्दलीय उम्मीदवार के भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद हो गया है।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!