यूपी दिवस को भव्य बनाने की तैयारी, तीन दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तय


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । जनपद सहारनपुर में उत्तर प्रदेश दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राष्ट्रीय पर्यटन दिवस एवं गणतंत्र दिवस को भव्य एवं आकर्षक ढंग से मनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक रणनीति तैयार कर ली है। इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर ‘एक जनपद एक उत्पाद’, ‘एक जनपद एक व्यंजन’, स्टार्टअप, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एवं इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश से संबंधित भव्य प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। कार्यक्रम स्थल पर नगर निगम, कृषि विभाग, मिशन शक्ति, बैंक, खादी ग्रामोद्योग, एनआरएलएम, पर्यटन, पशुपालन, विश्वविद्यालय, स्टार्टअप इंडिया सहित विभिन्न विभागों द्वारा 60 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर गोष्ठी, वाद-विवाद, कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। स्कूली छात्र-छात्राओं की सहभागिता से लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया जाएगा तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। सायंकाल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध लोक कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित कर तीन दिवसीय समारोह का समापन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक यातायात शैलेंद्र श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए प्रणय कृष्ण, नगर मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।







