ग्राम चौपाल में गूंजीं ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान के निर्देश
ग्राम चौपाल में गर्भवती महिलाओ की गोदभराई का आयोजन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । विकासखंड मुजफ्फराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत हलवाना और बेहड़ा खुर्द में आयोजित ग्राम चौपालों में बीडीओ योगेंद्र चौधरी और ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव सैनी ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उनकी समस्याएं सुनीं। दोनों ही ग्राम पंचायतों में चौपाल कार्यक्रम जनसमस्याओं के समाधान और योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत हलवाना में आयोजित चौपाल की अध्यक्षता बीडीओ योगेंद्र चौधरी ने की। इस दौरान संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बीडीओ ने ग्रामीणों को वीबी जी राम जी योजना के बारे में जागरूक करते हुए लाभ पर चर्चा की गयी। योगेंद्र चौधरी बीडीओ ने सभी ग्रामीणों को बताया कि योजना मनरेगा का नया स्वरूप है। जिससे भविष्य में जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा। ग्रामीणों से वीबी जी राम जी योजना के पम्पलेट का प्रचार -प्रसार कराया गया। ग्राम चौपाल में शिकायतों का तत्काल ही समाधान कराया गया। जनमानस के कार्यों हेतु पंचायत सहायक को कम्प्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराने के ग्राम सचिव को निर्देश दिए। ग्राम चौपाल के समापन्न के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मनरेगा कार्यों का निरिक्षण किया गया। वहीं बेहड़ा खुर्द ग्राम चौपाल में ग्राम सचिव राजीव सैनी व ग्राम प्रधान सुनहेरी देवी द्वारा गर्भवती महिलाओ की गोदभराई कर ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया और उनकी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान ग्राम सचिव अर्जुन सिंह हलवाना ग्राम प्रधान विक्रम सिंह, रोज़गार सेवक सुभाष पंचायत सहायक पदम कुमार, संजय सैनी के अलावा आशा, उषा, सुदेश, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।







