जयंत चैधरी से रालोद प्रतिनिधिमंडल की शिष्टाचार भेंट, संगठन मजबूती पर हुई चर्चा
जिला पंचायत व 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति, कार्यकर्ताओं को मजबूती से जुटने का आह्वान


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चैधरी से आज महानगर अध्यक्ष भूषण चैहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, संगठन की नीतियों तथा आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में अम्बेहटा चेयरमैन प्रतिनिधि नईम अहमद तथा गंगोह विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता हाजी सलीम कुरैशी शामिल रहे। बैठक के दौरान नेताओं ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, जनाधार को व्यापक करने तथा हर वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्तमान समय में रालोद से विभिन्न वर्गों के लोग जुड़ रहे हैं, जो पार्टी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ संकेत है। भेंट के दौरान वर्ष 2026 में होने वाले जिला पंचायत चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा तथा वर्ष 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को लेकर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। चुनावी रणनीति, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर रालोद सुप्रीमो जयंत चैधरी ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को मजबूती प्रदान करें और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने विश्वास जताया कि मजबूत संगठन और जमीनी स्तर पर सक्रियता के बल पर आगामी चुनावों में रालोद को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होगी।







