सोनू कश्यप हत्याकांड की सीबीसी जांच करने की मांग
कश्यप समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मेरठ में कश्यप समाज के एक युवक की नृशंस हत्या के मामले को लेकर समाज में काफी आक्रोश है। सोनू कश्यप की हत्या के विरोध में भारतीय कश्यप विकास मंच उत्तर प्रदेश के बनैर तले कश्यप समाज के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया व मांगो को लेकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सोनू कश्यप की हत्या की सीबीआई जांच हो व आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जाये। आज हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर समाज के लोग एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को देते हुए कहा कि कि मेरठ की तहसील सरधना क्षेत्र के ग्राम ज्वालागढ़ में कश्यप समाज के युवक सोनू उर्फ रानू कश्यप (27 वर्ष) को पहले जबरन शराब पिलाई गई, फिर उसके पास मौजूद लगभग 80,000 रुपये लूट लिए गए और मार-पीटकर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी, यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाला जघन्य अपराध है। यह घटना दिनांक 5 जनवरी 2026 को हुईं। आरोप है कि इस घटना में पुलिस द्वारा मात्र एक अपराधी की गिरफ्तारी करके लीपापोती करने का काम किया है क्योकि परिवार का कहना है कि इस घटना में पांच लोग और शामिल थे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होना कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। सोनू कश्यप के परिवार में विधवा माँ बीमार है एक बड़ा भाई टीबी का बीमार है एक बड़ी बहन जिसकी अभी शादी नहीं हुई परिवार मृतक सोनू कश्यप पर निर्भर था और कोई कमाने वाला नहीं है। हम इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि सभी फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, मामले की निष्पक्ष एवं तेज जांच कराई जाए। पीड़ित परिवार को सरकारी सुरक्षा और न्याय प्रदान किया जाए। ज्ञापन मे यह भी मांग की गई सोनू कश्यप की हत्या की सीबीआई जांच हो अपराधी जितने भी हो उनके घर पर बुलडोजर सहित एनकाउंटर हो। पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाय व पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाये। भाजपा नेता शुभम कश्यप ने कहा कि सोनू कश्यप की हत्या की सीबीआई जांच हो और सभी आरोपियो की गिरफ्तारी की जाये। उन्होने कहा कि सोनू कश्यप की हत्या को लेकर पूरे कश्यप समाज मे काफी आक्रोश है। ज्ञापन देने वालो में मांगेराम कश्यप, शुभम कश्यप, रविशरन कश्यप, विश्वास कश्यप, उदयवीर कश्यप, धन प्रकाश कश्यप समेत कश्यप समाज के कई लोग मौजूद रहे।







