मंडी पुलिस ने 8 घंटे में चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना मंडी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र आठ घंटे के भीतर चोरी की बड़ी वारदात का सफल अनावरण कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपये कीमत के पीली धातु के कीमती जेवरात बरामद किए हैं।
थाना मंडी क्षेत्र के पीर वाली गली नंबर-8 निवासी रईस अहमद पुत्र नूर अहमद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि बीती रात अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुसकर ताला तोड़कर कीमती जेवरात चोरी कर ले गए। इस संबंध में थाना मंडी पर मुकदमा संख्या 18/26 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में थाना मंडी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 62 फुटा रोड मंडी समिति के पास से दो अभियुक्तों साऊद पुत्र रईस अहमद और मोईनुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन, दोनों निवासी पीर वाली गली नंबर-8 थाना मंडी, को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गए पीली धातु के जेवरात—दो गले के सेट, दो मंगलसूत्र, एक मटरमाला, दो जोड़ी टॉप्स/झुमकी तथा एक जोड़ी टॉप्स बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि पैसों की जरूरत के चलते उन्होंने साऊद के पिता के घर में रात के समय छत के रास्ते प्रवेश कर ताला तोड़कर जेवरात चोरी किए थे और उन्हें आपस में बांट लिया था। चोरी का माल बेचने के लिए जाते समय ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर उन्हें समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। थाना मंडी पुलिस की इस त्वरित सफलता से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है।







