सोशल मीडिया दुरुपयोग पर सहारनपुर पुलिस की सख्ती, ऑपरेशन डिजिटल मनबड के तहत तीन पर मु


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखते हुए उसके दुरुपयोग के मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समाज में भय, वैमनस्य और अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध “ऑपरेशन डिजिटल मनबड” अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत सोशल मीडिया पर धमकी देना, अवैध असलहों का प्रदर्शन करना, जातिगत व धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी करना तथा महिलाओं के संबंध में अश्लील या ब्लैकमेलिंग सामग्री पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया गया है। इसके लिए गठित विशेष टास्क फोर्स सोशल मीडिया अकाउंट्स, आईडी और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की गहन निगरानी कर रही है, ताकि समाज में सौहार्द, शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे तथा महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
टास्क फोर्स द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर समाज में असुरक्षा की भावना उत्पन्न करने वाले तीन व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है, जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। थाना सरसावा में मु0अ0सं0 17/2026 धारा 353(1)(बी) बीएनएस के अंतर्गत अजय कुमार सिद्धार्थ पुत्र भरत सिंह निवासी पिलखनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना कुतुबशेर में मु0अ0सं0 22/2026 धारा 353(2) बीएनएस के अंतर्गत राजन पुत्र महावीर सिंह निवासी रामगढ़ के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं थाना गंगोह में मु0अ0सं0 27/2026 धारा 299/302 बीएनएस के तहत रोहित पुत्र चंद्रपाल निवासी बीराखेड़ी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।







