अवैध खनन पर थाना बेहट पुलिस का बड़ा एक्शन, पांच ट्रक जब्त


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनपद में अवैध खनन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बेहट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच ट्रकों को जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर एवं उपजिलाधिकारी बेहट मानवेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में की गई।
प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में थाना बेहट पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दिनांक 14 जनवरी 2026 को अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में प्रयुक्त पांच ट्रकों को जब्त किया गया। जांच में वाहन बिना वैध प्रपत्र, बिना रॉयल्टी, ओवरलोड तथा खनन से संबंधित पुराने चालान लंबित पाए गए। साथ ही वाहनों से अवैध उपखनिज सामग्री भी बरामद की गई।
इस संयुक्त कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी बेहट एस.एन. वैभव पाण्डेय, खान निरीक्षक जनपद सहारनपुर अभिलाष चौबे अपनी राजस्व टीम के साथ, प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह भाटी, उप निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार और कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।







