इंद्रप्रस्थ कॉलेज में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व


शहरी चौपाल ब्यूरो
गागलहेड़ी। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, गागलहेड़ी में लोहड़ी पर्व को पारंपरिक रीति-रिवाजों, सांस्कृतिक गरिमा और उत्साह के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे पूरा परिसर उत्सवमय वातावरण से सराबोर नजर आया।
लोहड़ी पर्व के अवसर पर संस्थान परिसर में विधिवत अलाव जलाया गया। छात्र-छात्राओं ने तिल, मूंगफली, रेवड़ी एवं गुड़ अर्पित कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके बाद विद्यार्थियों ने पारंपरिक लोकगीतों पर भांगड़ा एवं गिद्दा की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। ढोल की थाप पर किए गए ऊर्जावान नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान की निदेशक डॉ. अंजू वालिया ने कहा कि लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, कृषि परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और उनमें सहयोग, भाईचारे एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दीं।
डॉ. अंजू वालिया ने कहा कि संस्थान शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रसाद वितरित किया गया। पारंपरिक गीत-संगीत और आपसी सौहार्द के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। इस अवसर पर संस्थान परिवार की ओर से सभी को मकर संक्रांति की भी हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।







