सड़क और पार्को में ऊंचे पेड़ों की मशीन से होगी सफाई-धुलाई
महापौर व नगरायुक्त ने देखा पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी मशीन का डेमो


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। आने वाले दिनों में नगर निगम द्वारा सड़क किनारे और पार्को में ऊंचे पेड़ों की सफाई और धुलाई एक फैंटम सुपर कोलॉजी यूरोपीय मशीन के जरिये की जायेगी, ताकि पत्तियों और तनों पर मौजूद स्टोमेटा (सूक्ष्म छिद्रों )े से मंदगी और प्रदूषकों को हटाकर पेड़ों को और अधिक ऑक्सीजन वातावरण में छोड़ने लायक बनाया जाए। इस मशीन से सड़कों और फुटपाथों तथा निर्माण स्थलों पर उच्च मात्रा वाले जल के छिड़काव से धूल के कणों को भी कम किया जा सकता है।
दिल्ली की एक कंपनी द्वारा फैंटम सुपर कोलॉजी यूरोपीय मशीन का आज यहां गैराज परिसर में डेमो दिखाया गया। कंपनी के डायरेक्टर पंकज अरोड़ा ने डेमो के दौरान महापौर डॉ. अजय कुमार, नगरायुक्त शिपू गिरि व मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश कुमार को बताया कि यह मशीन पर्यावरण संरक्षण के लिए वरदान साबित हुई है। यह पौध संरक्षण उत्पादों के उपयोग की नवीन विधियों में विश्व स्तर पर प्रचारित और प्रसारित है।
अरोड़ा ने बताया कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण के कारण शुष्क और गर्म हो चुके क्षेत्रों, विशेषकर लाल बत्ती वाले स्थानों और धीमी गति वाले यातायात क्षेत्रों में नमी बनाये रखने में भी यह मशीन बहुत उपयोगी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मक्खी-मच्छरों, ततैयों, टिड्डियों आदि के नियंत्रण के लिए किये जाने वाले छिड़काव तथा कम्पोस्टिंग केंद्रों, कूड़ा डम्पिंग स्थलों, कूडे़दानों आदि में भी दुर्गन्ध का उपचार करने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
महापौर व नगरायुक्त के पूछे जाने पर उन्होंने मशीन की अन्य उपयोगिताओं की जानकारी देते हुए मशीन के तकनीकी उपयोग आदि के सम्बंध में भी जानकारी दी। नगरायुक्त ने गैराज विभाग को स्वास्थय विभाग से परामर्श कर मशीन के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। डेमो के दौरान गैराज प्रभारी राजीव चौधरी, एई स्वप्निल जैन व मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल तथा सफाई निरीक्षक अमित तोमर आदि भी मौजूद रहे।
————————–






