हाईवे पर जानलेवा स्टंट पर सख़्त कार्रवाई, गागलहेड़ी पुलिस ने बाइक सीज की


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । गागलहेड़ी मुज़फ्फरनगर हाईवे पर मोटरसाइकिल से खतरनाक और जानलेवा स्टंट करने के मामले में गागलहेड़ी पुलिस ने त्वरित एवं सख़्त कार्रवाई की है। दिनांक 12 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक युवक सार्वजनिक मार्ग पर खतरनाक स्टंट करता दिखाई दिया, जो न केवल स्वयं उसकी जान के लिए बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा था।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुएटी पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने तत्काल कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में थाना गागलहेड़ी पुलिस टीम ने 13 जनवरी 2026टी को आरोपी युवक की पहचान कर उसकी मोटरसाइकिल को सीज कर दिया।
पुलिस द्वारा जानलेवा स्टंट करने वाले युवक की पहचान फैजान पुत्र आस मोहम्मद निवासी ग्राम मक्काबांस, थाना गागलहेड़ी,जी जनपद सहारनपुर के रूप में की गई है। आरोपी द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल (केटीएम ड्यूक 200) रजिस्ट्रेशन संख्या UK07DN-1435 को सीज करते हुए भविष्य में इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करने की सख़्त हिदायत दी गई।
गिरफ्तारी/कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित, उप निरीक्षक अनिल कुमार तथा कांस्टेबल 398 नरदेव शामिल रहे।
सहारनपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर किसी भी प्रकार का स्टंट या जोखिमपूर्ण गतिविधि न करें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह के कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।







