सहारनपुर

सपा प्रतिनिधिमंडल ने शेखपुरा पहुंचकर कुरुक्षेत्र हादसे के मृतकों के परिजनों से की मुलाकात

50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक सौंपे, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक आशु मलिक के नेतृत्व में गांव शेखपुरा पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि दिसंबर 2025 में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ठेकेदार नूर अहमद के साथ गांव शेखपुरा के चार युवक रंग-रोगन का कार्य करने गए थे। सभी एक होटल में ठहरे हुए थे। अत्यधिक ठंड के चलते कमरे में अंगीठी जलाने के कारण गैस भर गई, जिससे दम घुटने से सभी की मौत हो गई। हादसे में नूर अहमद, मदनलाल, रोशन लाल और सोनू (सभी निवासी शेखपुरा, सहारनपुर) की मौत हो गई थी, जबकि राजकुमार निवासी काजीपुरा भी इस घटना का शिकार हुआ था।

विधायक आशु मलिक ने पीड़ित परिवारों से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों की मदद करती है। यह घटना अत्यंत दुखद है और जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके साथ पूरी समाजवादी पार्टी खड़ी है।

विधायक उमर अली खान ने कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी परिवार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिवारों पर गहरा आघात पड़ा है। समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद के लिए आगे भी तत्पर रहेगी।

जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा हर वर्ग के सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है और उसी कड़ी में यह आर्थिक सहायता दी जा रही है। सभी नेताओं ने मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

इसके अलावा बलियाखेड़ा गांव बाबरी में मृतक सुभाष यादव के परिवार को भी 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में विधायक उमर अली खान, जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद, पूर्व मंत्री विनोद तेजियां, प्रदेश सचिव माहिर राणा, पूर्व मंत्री लियाकत अली एडवोकेट, जिला महासचिव जितेंद्र कुमार, महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी, मांगेराम कश्यप, कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, चौधरी अब्दुल गफूर, फरहाद आलम, मुस्तकीम राणा, रतन यादव, सुदेश गुर्जर, काशिफ अली, शाहिद मंसूरी, अनीश, विधायक प्रतिनिधि हैदर मुखिया सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!