यातायात दबाव कम करने को विशेष अभियान, 35 वाहनों पर व्हील क्लैंप और 170 से अधिक के चालान


शहरी अर्पित मिड्ढा
सहारनपुर। शहर में बढ़ते यातायात दबाव और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नो पार्किंग में खड़े 35 वाहनों पर व्हील क्लैंप लॉक लगाए गए, जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 70 वाहनों के चालान किए गए।

इसके साथ ही देहरादून–अंबाला हाईवे पर तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई, जिसमें 100 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए। अभियान के दौरान भारी वाहनों एवं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।

यातायात पुलिस ने बताया कि वर्तमान में चल रहे सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत आरटीओ विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने और उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।
यातायात पुलिस ने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा में सहयोग देने तथा सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने की अपील की है।







