ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरण, सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान


शहरी चौपाल ब्यूरो
छुटमलपुर (सहारनपुर)। कड़ाके की ठंड के मौसम में गरीब एवं बेसहारा लोगों की सहायता तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से शनिवार को रुड़की रोड, छुटमलपुर में एक जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लायंस क्लब छुटमलपुर, फतेहपुर पुलिस और रोशनी आई बैंक के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष विनय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. विनोद मित्तल, चौधरी राजवीर सिंह, सतीश राठौर और डॉ. अनिल सैनी ने गरीब व बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए। इसके साथ ही जरूरतमंदों को खिचड़ी और चाय का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाया गया। कोहरे के कारण बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए कारों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि रात्रि के समय दृश्यता बढ़ाई जा सके और हादसों को रोका जा सके।
आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम मानवता, सेवा और सामाजिक सहयोग का एक प्रेरणादायी उदाहरण है, जिससे समाज के कमजोर वर्ग को राहत के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान की गई।







