फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी
महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह, विधायक राजीव गुम्बर व पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने दी शुभकामनाएं


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब द्वारा लोहड़ी पर्व पर पारंपरिक आयोजन का आयोजन किया गया। इस अक्सर पर गिद्दा व भंगडा भी किया और सुख समृद्धि की कामना की गयी। नवाबगंज चैक कम्पनी बाग के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष एम.पी. सिंह चावला द्वारा अरदास के साथ की गई। इसके पश्चात विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने क्लब के कोषाध्यक्ष सतीश कुक्कड़ के साथ संयुक्त रूप से विधि-विधान के साथ लोहड़ी का प्रज्वलन किया। इस अवसर पर मुरली खन्ना, गोपाल एवं अन्य सदस्यों ने पारंपरिक लोहड़ी गीत सुंदर मुंदरिये गाए तथा ढोल की थाप पर जमकर भांगड़ा किया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष राकेश सचदेवा, राजेश गांधी एवं पूर्व कोषाध्यक्ष हरीश इशपुजानी, गुरजीत मल्होत्रा द्वारा लोहड़ी का पारंपरिक प्रसाद मूंगफली, रेवड़ी, गजक एवं पॉपकॉर्न सभी उपस्थित लोगों को वितरित किया गया। कार्यक्रम में महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह, नगर विधायक राजीव गुम्बर एवं पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने सभी को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के जनरल सेक्रेटरी अमनप्रीत सिंह, गुरुद्वारा सौ क्वार्टर कमेटी के गुरमीत सिंह, देवेंद्र चढ़ा, ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद आलम सहित विभिन्न मॉर्निंग क्लबों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय तनेजा, अरविंदर चावला, डिम्पी भारती, बॉबी गुम्बर, अजय ठकराल, गौरव, नरेश एवं राजीव का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर भागीरथ सेठ, विनय दहूजा, अनिल अरोड़ा, कपिल मल्होत्रा, नरेश तनेजा, ओमप्रकाश कंसल, रोमी आहूजा, गगनदीप, आलोक, अमन तनेजा, मोनू ग्रोवर, कमल मल्होत्रा, बलबीर छाबड़ा सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
।







