टैक्सेशन बार एसोसिएशन के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित
दीपक बठला सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। टैक्सेशन बार एसोसिएशन के वार्षिक 2026 का चुनाव मैं दीपक बाठला को अध्यक्ष एवं मुकेश दीवान को सर्वसम्मति से महासचिव चुना गया। दिल्ली रोड स्थित राज्य कर विभाग के कार्यालय परिसर में एल्डर कमेटी की देख रेख में संपन्न हुए। वर्ष 2026 की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए एल्डर कमेटी के सदस्य महेश चावला ने बताया की निर्विरोध रूप से दीपक कुमार बाठला को अध्यक्ष, अमित शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बीरचंद रमोला, मनोज शर्मा उपाध्यक्ष, मुकेश दीवान महासचिव, हार्दिक तनेजा, अभिनव विजन, रविकांत गोयल को सहसचिव तथा अशोक कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया है। नवनिर्चावित अध्यक्ष दीपक कुमार बाठला ने सभी अधिवक्ताओ का निर्विरोध निर्वाचित होने पर आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने यह भी कहा की अधिवक्ताओ की समस्याओं का सम्मानपूर्वक समाधान कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के सदस्य महेश चावला, राजेश उपाध्याय, अजय वर्मा, रामपाल सिंह, स्वराज गर्ग, संग्राम सिंह, विशाल मितल, संजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, राजकुमार, अमित भंडारी, शेलेन्द्र गुप्ता, निशांत गर्ग, रितेश बत्रा, जनक सिंह पंकज नजरुल इस्लाम अनुभव गोयल अंकित धीमान दीपक सिंह अनुपम जैन समेत आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।







