सहारनपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई
जोन-06 में अनाधिकृत निर्माणों पर चला सीलिंग अभियान


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र में अवैध एवं अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उपाध्यक्ष एवं सचिव के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार, दिनांक 09 जनवरी 2026 को जोन संख्या-06 के अंतर्गत सीलिंग की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माणों को चिन्हित करते हुए उन्हें सील किया। कार्रवाई के दौरान नकुड़ तिराहा, अंबाला रोड से मानकमऊ जाने वाली सड़क पर बाईं ओर स्थित लगभग 40 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माणाधीन दुकान को सील किया गया। इसके अतिरिक्त मानकमऊदृगंगोह रोड पर भूतल में लगभग 90गुणा25 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नौ दुकानों के निर्माण हेतु खड़े किए गए 30 आरसीसी कॉलम एवं दीवार चिनाई कार्य को भी सील किया गया। वहीं गंगोह रोड पर पूर्व निर्मित लगभग 50 वर्ग मीटर भूखंड पर दो दुकानों के ऊपर दो और दुकानों के निर्माण कार्य को भी सील कर दिया गया। सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उक्त समस्त सीलिंग की कार्रवाई प्रदीप कुमार गोयल (अवर अभियंता) के नेतृत्व में, रामगोपाल (मेट, आउटसोर्सिंग) एवं रिजवान (मेट, आउटसोर्सिंग) के सहयोग से संपन्न कराई गई।







