पुलिस के हत्थे चढ़ लूट की घटना का वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश
आरोपी के कब्जे से लूट के 41 हजार 100 रूपए एवं एक तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने लूट की घटना में वांछित चल रहे 25 हजार रूपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई नगदी एवं असलाह मय कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 20 नवम्बर 2025 को वादी अंश पुत्र संजीव निवासी सुखदेव नगर रूड़की जिला हरिद्वार ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात बदमाश ने उसके पिता को तमंचा दिखाकर आॅफिस में सोफे पर रखे 7 लाख रूपए लूटकर फरार हो गया है। पुलिस ने धारा-309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि आज थाना जनकपुरी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, निरीक्षक लालसिंह एवं उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त में 25 हजार रूपए के इनामी बदमाश राहुल उर्फ अजय पुत्र कृष्णपाल निवासी यारपुर थाना थानाभवन जनपद शामली को गांव छजपुरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट के 41 हजार 100 रूपए एवं एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि इसी मामले में संलिप्त दो आरोपियों को मैनपाल पुत्र लैहना सिंह निवासी टोडा कल्याणपुर थाना गंगनहर व इरफान पुत्र कदीर निवासी समौली थाना दौराना जिला मेरठ को पुलिस ने विगत 22 नवम्बर 2025 को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से लूटे गए 6 लाख 30 हजार रूपए की नगदी व दो तमंचे मय दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि आज दबोचा गया आरोपी राहुल उर्फ अजय फरार हो गया था जिस पर पुलिस ने 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया था।







