ई-रिक्शा बैट्री चोरी का खुलासा, चार शातिर चोर सामान सहित गिरफ्तार


शहरी चौपाल ब्यूरो
बेहट। कोतवाली बेहट पुलिस ने ई-रिक्शाओं से बैट्री चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह भाटी ने बताया कि गांव ताजपुरा निवासी आरिफ के घर पर खड़ी ई-रिक्शा से चार बैट्री चोरी हुई थी। वहीं गांव दयालपुर में दीपक व शुभम की ई-रिक्शाओं से भी बैट्री चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। दोनों मामलों में कोतवाली बेहट में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गांव मलकपुर जाने वाले रास्ते से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप उर्फ जुम्मन पुत्र भुल्लन निवासी देदनौर थाना नकुड़, आशु पुत्र बबलू निवासी सांतागढ़, शोयब पुत्र इरफान निवासी घाना खेड़ी थाना देहात कोतवाली तथा मुनीर पुत्र लियाकत निवासी घोघरेकी थाना देहात कोतवाली के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सेंट्रो कार, चार चोरी की बैट्री, एक पलास, 8,500 रुपये नकद एवं एक लोहे की रॉड बरामद की है। चारों अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







