आईएमए ने विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को किए स्वेटर्श वितरित
किसको ने सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत दिया अपना सहयोग


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सर्दी के मौसम में बच्चों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आज विभिन्न विद्यालयों में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार की देखरेख में स्वेटर्श वितरित किए गए। आईएमए सहारनपुर के सदस्यों ने आज गवर्मेंट इंटर कॉलेज, नेहरू मार्केट, सहारनपुर में छात्र-छात्राओं को स्वेटर्श वितरित किए। आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रवीण शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आईएमए हमेशा ही समाज सेवा में अपना योगदान देता आया है उसी क्रम में आज छात्रों में गर्म कपड़े वितरण का यह पहला चरण है आने वाले दिनों में अन्य सरकारी स्कूलों में भी इस प्रकार गर्म कपड़े वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऋजिलाधिकारी, मनीष बंसल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने शिरकत की और बच्चों को शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और सफलता प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उन्हें समाजिक कार्यो में भी शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल हर्षदेव स्वामी और अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम के प्रबंधन में सहायता की और आईएमए के चिकित्सको की उनके सामाजिक कार्यो के लिये सराहना की। आईएमए सचिव नीरज आर्या ने सभी सदस्यों को उनके बहुमूल्य समय और योगदान के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि 9 जनवरी 2026,को सुबह 10ः00 बजे एस.ए.एम. इंटर कॉलेज,में छात्रों को गर्म कपड़े वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष डॉ. अनुपम मलिक, संयोजक सामाजिक सेवा डॉ. रितु जैन, डॉ महेश ग्रोवर, डॉ कुणाल जैन, डॉ रेणु शर्मा, डॉ कलीम अहमद, डॉ अरुण अनेजा, डॉ सी. एस. चोपड़ा आदि मौजूद रहे।







