सहारनपुर

लोक दल में रहने पर घुटन महसूस होने लगी थी : राव केसर सलीम

राव केसर सलीम ने थामा आजाद समाज पार्टी का दामन, चंद्रशेखर आजाद को बताया संघर्षशील नेता

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिला अध्यक्ष राव केसर सलीम ने गुरुवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सदस्यता ग्रहण करने की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल में रहते हुए उन्हें लगातार घुटन महसूस हो रही थी, क्योंकि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों और विचारधारा से भटक चुकी है। उन्होंने नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को वर्तमान समय का एकमात्र संघर्षशील नेता बताते हुए कहा कि वे सड़क से लेकर संसद तक सर्व समाज और आम जनता की आवाज को मजबूती के साथ उठा रहे हैं।

गांधी पार्क स्थित रोटरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन खुराना ने राव केसर सलीम के पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर सचिन खुराना ने कहा कि सर्व समाज का आजाद समाज पार्टी से लगातार जुड़ना आने वाले समय के लिए सकारात्मक संकेत है और पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

राव केसर सलीम ने कहा कि बीते डेढ़ वर्षों में राष्ट्रीय लोकदल अपनी नीतियों और सिद्धांतों से भटक गया है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को पीछे छोड़कर पार्टी केवल सत्ता प्राप्ति तक सीमित रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा से गठबंधन के बाद रालोद को एमएलसी, दो सांसद और आठ विधायक जैसे पद मिले, लेकिन इनमें अल्पसंख्यक समाज को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया, जिससे मजदूरों, किसानों और सर्व समाज की उपेक्षा स्पष्ट होती है।

उन्होंने बताया कि साथियों के साथ विचार-विमर्श के बाद 5 जनवरी को उन्होंने सांसद चंद्रशेखर आजाद के समक्ष आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राव केसर सलीम ने कहा कि आगामी वर्ष 2026 के जिला पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी “जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उतनी उसकी भागीदारी” के सिद्धांत पर टिकट वितरण करेगी।

कार्यक्रम में ननौता के पूर्व अध्यक्ष अफजल खान, राव फरमान, असद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!