थाना मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार, भारी मात्रा में मांझा बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम तथा वांछित, वारंटी एवं शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मंडी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में थाना मंडी पुलिस टीम ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का विक्रय करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है।
थाना मंडी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मोहल्ला रानी बाजार थाना मंडी क्षेत्र से अभियुक्त दीपक पुत्र मनोज कुमार निवासी मोहल्ला रानी बाजार, थाना मंडी सहारनपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 69 गिट्टी एवं 10 गुच्छी पतंग का प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया, जिसका कुल वजन लगभग 40.2 ग्राम बताया गया है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली मंडी पर मु0अ0सं0 07/2026 धारा 223(बी)/125 बीएनएस तथा धारा 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसे समय से माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अवशेष भाटी, हेड कांस्टेबल कमल कौशिक, हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी, हेड कांस्टेबल सुनील राणा तथा कांस्टेबल शोएब मिर्जा शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा मानव जीवन, पक्षियों और पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक है। ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई लगातार जारी







