सहारनपुर

स्वकर नोटिसों के निस्तारण में तेजी लाए नगरायुक्त -नगरायुक्त ने किया हाउस टैक्स में पटलों का निरीक्षण

शहरी चौपाल ब्यूरो 
सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज शाम हाउस टैक्स में लिपिकों के पटल पर औचक पहुंचकर स्वकर आवासीय नोटिस क्रियान्वयन कार्रवाई का निरीक्षण किया। उन्होंने लिपिकों से  करदाताओं को भेजे जा रहे नोटिसों, प्राप्त आपत्तियों एवं उनके निस्तारण के सम्बंध में जानकारी ली। सभी जोन के प्रभारी, कर अधीक्षक व राजस्व निरीक्षक आदि भी इस दौरान साथ रहे। नगरायुक्त ने निरीक्षण के दौरान लिपिक संजय मित्तल, संजय व उमा जैन के पटलों का निरीक्षण किया और रजिस्टर में नोटिसों के वितरण, आपत्तियों एवं उनके निस्तारण की प्रक्रिया देखते हुए आपत्तियों के निस्तारण में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोटिसों के जवाब में जिन आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है, उन्हें अविलंब बिल जारी किये जाएं और जो बिल प्राप्ति के बाद भी कर जमा नहीं करा रहे हैं, उन्हें कंट्रोल रुम के माध्यम से फोन कर बिल जमा कराने का अनुरोध करें। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने नगरायुक्त को बताया कि अब तक नगर निगम द्वारा 72 हजार आवासीय भवनों के नोटिस के सापेक्ष 18716 नोटिस वितरित किये जा चुके है। जिन पर       अभी तक 220 आपत्तियां प्राप्त हुई है। इनमें से 157 आपत्तियों का निस्तारण कर 156 लोगों को बिल जारी किये जा चुके है। सुधीर शर्मा ने बताया कि स्वतः कर के जिन लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं, उनमे से जिन लोगों के भवनों में परिवर्तन( व्यवसायिक क्षेत्र जुड़ा है) या परिवर्धन (जिन्होंने कुछ नया निर्माण कराया है) हुआ है, ऐसे लोगों के टैक्स में संशोधन किया गया है। नगरायुक्त ने कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया और कंट्रोल रुम से लोगों को टैक्स सम्बंधी सूचनाएं देने के लिए उसका और सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश कर अधीक्षक आशुतोष गुप्ता को दिए।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!