पुलिस के हत्थे चढ़े दो केंद्र सेवा संचालक
निगम पार्षद की फर्जी मोहर बनाकर आधार कार्ड में किया था पता परिर्वन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने निगम पार्षद की फर्जी मोहर का इस्तेमाल कर आधार कार्ड में पता परिवर्तन करने वाले दो जनसेवा केंद्र संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार 6 जनवारी को वार्ड 88 के पार्षद निघत जावेद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि जनसेवा केंद्र के दो संचाकलों ने उसकी फर्जी मोहर बनवाकर उसका प्रयोग कर आधार कार्ड में पता परिवर्तन किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। कोतवाली देहात पुलिस ने आज प्रभारी निरीक्षक सुनील नागल व उपनिरीक्षक संजीव बालियान के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में शामिल दोनों जनसेवा केंद्र संचालकों शमीम अहमद पुत्र वकील निवासी ग्राम रसूलपुर थाना कोतवाली देहात व सुनील कुमार पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम हकीमपुर थाना कोतवाली देहात को हकीमपुर रोड डीएवी स्कूल के पास जनसेवा केंद्र से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन फर्जी मोहरें बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपयिों का चालान काटकर जेल भेज दिया।







