सहारनपुर

दयावती हॉस्पिटल में निर्धन लोगों को किए कम्बल वितरित

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। दयावती हॉस्पिटल में निर्धन एवं बेसहारा लोगों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक डा. संजीव मिगलानी ने बताया कि दयावती हॉस्पिटल पिछले 15 वर्षों से लगातार इस पुण्य कार्य को करता आ रहा है। उन्होंने समाज की अन्य सामाजिक एवं व्यापारी संस्थाओं से भी इस प्रकार के सेवा कार्यों में आगे आने की अपील की। डा. संजीव मिगलानी ने सर्दियों के मौसम में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ब्लड प्रेशर, हृदय एवं सांस के रोगियों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों को सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच टहलने से बचना चाहिए, शरीर को पूरी तरह गर्म कपड़ों से ढककर रखना चाहिए तथा भोजन में हरी सब्जियां, ताजे फल, साबुत अनाज, सलाद शामिल करना चाहिए। पानी अधिक मात्रा में एवं हल्का गुनगुना करके उन्होंने यह भी कहा कि सर्दियों में प्रतिदिन 15 मिनट धूप में बैठना आवश्यक है, जिससे विटामिन-डी की कमी पूरी होती है। विटामिन-डी डायबिटीज, हार्ट, ब्लड प्रेशर एवं हड्डियों की बीमारियों से बचाव करता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। दयावती हॉस्पिटल की संचालक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नैना मिगलानी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को सर्दी से विशेष सावधानी रखनी चाहिए, क्योंकि उन्हें सर्दी-जुकाम जल्दी हो जाता है। उन्होंने आयरन एवं कैल्शियम युक्त भोजन जैसे मैथी, पालक, बथुआ, गाजर, मूली, गुड़, चना आदि लेने की सलाह दी। कंबल वितरण कार्यक्रम में लगभग 52 जरूरतमंद लोगों ने लाभ प्राप्त किया। कंबल पाने वालों में मंजू, शोयब, मुस्तकीम, धूमसिंह, नजमा, फरीदा, बबली, विद्या आंटी, ईरशाद, संतोष, सुल्ताना, रवि, तीर्थपाल, इस्तकार, सुनीता, शमा परवीन, मुनव्वर, बेबी, आसमा, सलीम, अयूब सहित अन्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम में डा. नैना मिगलानी, डा. संजीव मिगलानी, डा. अभिनव शर्मा के साथ-साथ ननीता, महताब, मदीहा, आरती, मौ. कैफ, मौ. अबुजर, राखी, रश्मि, मधु, शालु, सादिक, रानी, जितेन्द्र, देवेन्द्र कुमार एवं परनीव सेठी का विशेष सहयोग रहा।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!