शहरी चौपाल की खबर का असर, नगर निगम का सख्त एक्शन
नव निर्मित अटल मार्ग हकीकत नगर में अतिक्रमणरोधी अभियान, जुर्माना वसूला, सामान जब्त


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। शहरी चौपाल अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित खबर का असर अब ज़मीन पर साफ दिखाई देने लगा है। नगर आयुक्त शिपू गिरी के निर्देश पर नगर निगम की अतिक्रमणरोधी टीम ने नव निर्मित अटल मार्ग, हकीकत नगर और जनता रोड स्थित माहीपुरा क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर फुटपाथ व सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया और प्रतिबंधित पॉलीथिन भी जब्त की गई।

नगर निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते ने कर्नल एचबी गुरुंग के नेतृत्व में माहीपुरा चौक एवं आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए करीब 50 दुकानों का अस्थायी अतिक्रमण हटवाया। अभियान के दौरान सड़क और फुटपाथ पर सामान फैलाकर व्यापार कर रहे दुकानदारों से कुल 13 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। कई दुकानों से काउंटर, तख्त व अन्य सामान जब्त किया गया, जिसे जुर्माना जमा कराने और भविष्य में अतिक्रमण न करने का आश्वासन देने के बाद वापस कर दिया गया।
माहीपुरा चौक से ही आठ दुकानों से लगभग पांच किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई। इस पर आठ दुकानदारों से एक-एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। बताया गया कि व्यापार बंधुओं द्वारा जिलाधिकारी की बैठक में माहीपुरा चौक पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया था, जिसे शहरी चौपाल अखबार ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसी के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई।
इसके अलावा हकीकत नगर स्थित स्मार्ट रोड पर लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। शहरी चौपाल अखबार में इस अतिक्रमण को प्राथमिकता के साथ उजागर किया गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद आज प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और कई दुकानों का अस्थायी अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान दस दुकानदारों से कुल दो हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक अमित कुमार, राजवीर, राजेश, नीरज और आशीष सहित नगर निगम का अन्य स्टाफ मौजूद रहा। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर को स्वच्छ, सुगम और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।







