यातायात पुलिस का “शिकंजा अभियान” जारी, 55 नो-पार्किंग वाहनों पर कार्रवाई


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से सहारनपुर यातायात पुलिस द्वारा “शिकंजा अभियान” लगातार जारी है। यातायात पुलिस प्रभारी अमित तोमर के निर्देशन में आज हेलमेट, सीट बेल्ट और नो-पार्किंग जोन के उल्लंघन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों के चालान किए गए, वहीं बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे चालकों को भी किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र के चौराहों, तिराहों एवं प्रमुख मार्गों पर विशेष चेकिंग की गई। इस दौरान नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध व्हील क्लैंप (शिकंजा) लगाकर कार्रवाई की गई। अभियान के अंतर्गत कुल 55 वाहनों के चालान किए गए।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे और किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।







