पत्नी की अवैध शादी व पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल की शुरू


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के एक व्यक्ति ने आज अपनी पत्नी की अवैध शादी कराए जाने, उसके कीमती सामान की हेराफेरी तथा पुलिस की कथित मिलीभगत के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के बाद भूख हड़ताल शुरू कर दी है। गांव रामनगर निवासी रवि कुमार नेहा जिलाधिकारी कार्यालय बाहर अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भूख हड़ताल पर बैठे रवि कुमार ने बताया कि उसकी शादी 2 जुलाई 2018 को शोषन उर्फ राधिका के साथ हुई थी। बाद में वैवाहिक विवाद के चलते मामला न्यायालय तक पहुंचा, जिसमें न्यायालय ने पत्नी को पति के साथ रहने का आदेश दिया। पीड़ित के अनुसार, पत्नी द्वारा लगाए गए 498ए और घरेलू हिंसा के सभी मुकदमों में न्यायालय ने उसे निर्दोष करार दिया। पीड़ित का आरोप है कि अगस्त 2023 में उसकी पत्नी की अवैध रूप से दीपक नामक युवक के साथ शादी कर दी गई, जबकि वह अभी भी उसकी वैधानिक पत्नी है। इस अवैध विवाह से एक बच्चा होने का भी दावा किया गया है। रवि कुमार का कहना है कि उसके सोने-चांदी के जेवर, कीमती कपड़े और लगभग 50 हजार रुपये नकद विपक्षीगण के पास हैं, जिन्हें अब तक बरामद नहीं किया गया। रवि कुमार ने कोतवाली देहात पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चैकी इंचार्ज व विवेचक ने फर्जी बयान और हस्ताक्षर दिखाकर मामले को कमजोर करने का प्रयास किया। पीड़ित के अनुसार, उसने थाना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी, एडीजी और जिलाधिकारी को कई बार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और वह स्वयं गंभीर बीमारी से ग्रसित है। उसे विपक्षीगण से जान-माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस पर विश्वास न होने का हवाला देते हुए रवि कुमार ने मामले की सीबीआई जांच कराने और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी से पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है।







