आबकारी विभाग का सघन चैकिंग अभियान जारी, सरसावा चैकपोस्ट पर ली गई वाहनों तलाशी
जनपद क्षेत्र में किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी अवैध शराब की तस्करी: उप आबकारी आयुक्त


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। आबकारी विभाग का अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहा। आज आबकारी निरीक्षकों के नेतृत्व में गठित टीम ने सरसावा चैकपोस्ट पर हरियाणा, चंडीगढ़ एवं पंजाब से आने वाले वाहनों की गहन चैकिंग की गई। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त डा. आदर्श सिंह एवं उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देश पर पिछले काफी समय से अन्य राज्यों हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाए जाने के तहत अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जनपद की सभी अंतर्राज्यीय चैकपोस्टों पर पैनी नजर रखी जा रही है। आज प्रवर्तन दल के तीन सहायक आबकारी आयुक्तों सहायक आबकारी आयुक्त अवधेश वर्मा, सहायक आबकारी नीरज कुमार द्विवेदी, सहायक आपकारी आयुक्त हरिशंकर शुक्ल की टीम ने सरसावा चेक पोस्ट पर अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ से आने वाले वाहनों एवं ट्रैकों आदि को रोकर उनकी तलाशी ली गई तथा सघन चैकिंग के बाद ही उन्हें जाने दिया गया। सरसावा पर तैनात आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चैहान और आबकारी निरीक्षक शिखर श्रीवास्तव ने तीनों अधिकारियों को चैकिंग के बारे में यथास्थिति से अवगत कराया। तीनों अधिकारियों ने निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में बाहरी राज्यों से अवैध शराब की तस्करी नहीं होने दी जाए तथा प्रत्येक वाहन एवं संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के बाद ही उसे जाने दिया जाए। टीम में प्रधान आबकारी सिपाही परमवीर सिंह, महिला आबकारी सिपाही कमलेश शर्मा, आबकारी सिपाही शशांक शर्मा मौजूद रहे।







