रविदास जयंती व शब-ए-बरात को लेकर पार्षद दल ने नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनवरी माह के अंत और फरवरी की शुरुआत में आने वाले रविदास जयंती व शब-ए-बरात पर्व को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर मजबूत पार्षद दल ने नगर आयुक्त को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। पार्षदों ने दोनों पर्वों से संबंधित व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त कराने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि 30 जनवरी को गुरु रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जबकि 31 जनवरी को शहर के अलग-अलग इलाकों में जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजित होंगे। वरिष्ठ सपा नेता एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने मांग की कि शोभायात्रा मार्ग की सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाए, खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया जाए, पेयजल आपूर्ति बाधित न हो तथा जाटव नगर सहित अन्य क्षेत्रों में खुले नालों पर स्लैब डलवाए जाएं, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।
वहीं फरवरी माह की 4 और 5 तारीख को शब-ए-बरात पर्व के मद्देनजर पार्षद नदीम अंसारी, पार्षद फहाद सलीम और पार्षद फराज अंसारी ने संयुक्त रूप से मांग रखी कि सभी कब्रिस्तानों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जाए और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से दफना वाला सरकारी कब्रिस्तान का उल्लेख करते हुए कहा कि क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण यहां अतिरिक्त सफाई व लाइट की पहले से व्यवस्था जरूरी है।
इसके अतिरिक्त पार्षद नितिन जाटव और पार्षद राजीव अन्नू ने गोविंद नगर और जाटव नगर क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर अलग-अलग पत्र सौंपते हुए बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की।
नगर आयुक्त ने ज्ञापन लेते हुए संबंधित सभी विभागों को तत्काल निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया और कहा कि दोनों पर्वों के दौरान नगर निगम की ओर से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। सभी व्यवस्थाएं समय से और सुचारू रूप से पूरी कराई जाएंगी।
इस अवसर पर मनप्रीत सिंह, लकी जाटव, शुभम वर्मा, रवि यादव, सोनू, अहमद खान, रिहान अली, शब्बीर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







