सहारनपुर

आवेदकों को मिलेगी राहत, बनेगा वेटिंग रूम और अलग विंडो

नगरायुक्त ने जन्म-मृत्यु विभाग का किया औचक निरीक्षण, समयबद्ध प्रमाणपत्र जारी करने के निर्देश

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने सोमवार सुबह नगर निगम के जन्म-मृत्यु विभाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रमाणपत्र लेने आए आवेदकों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी ली। निरीक्षण के समय नगरायुक्त ने आवेदन खिड़की पर मौजूद कर्मचारियों और नागरिकों से भी संवाद किया।

निरीक्षण के दौरान कई आवेदकों ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र मिलने में देरी की शिकायत की। कर्मचारियों ने बताया कि कुछ मामलों में एसडीएम सदर कार्यालय से फाइलें समय पर न आने के कारण विलंब हो रहा है। कुछ अभिभावकों ने स्कूल में दाखिले के लिए बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र की तत्काल आवश्यकता होने की बात रखी। इस पर नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए।

नगरायुक्त शिपू गिरि ने आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग परिसर में एक वेटिंग रूम बनाने तथा 21 दिन के भीतर मृत्यु की सूचना देने वाले मामलों के लिए अलग खिड़की स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जन्म-मृत्यु विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने को भी कहा गया।

अपर नगरायुक्त एवं जन्म-मृत्यु प्रभारी मृत्युंजय ने बताया कि नगरायुक्त के निर्देशों पर तत्काल अमल शुरू कर दिया गया है। जन्म-मृत्यु विभाग के सामने वेटिंग रूम का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जबकि 21 दिन के भीतर प्रमाणपत्र वाले आवेदकों के लिए अलग खिड़की बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल तथा मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को मुख्य सफाई निरीक्षक परमानंद की तैनाती की गई है, ताकि कार्य में गति और पारदर्शिता लाई जा सके।

नगरायुक्त के इस कदम से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र से जुड़े आवेदकों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!