नेत्रहीन बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। नेत्रहीनों की शिक्षण पद्धति के आविष्कारक डॉ. लुइस ब्रेल के जन्म दिवस पर आज नेत्रहीन बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। गंगोह रोड पर चंद्र विहार कालोनी स्थित नेत्रहीन एवं विकलांग कल्याण शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय संस्थापक संजय शर्मा, सुषमा शर्मा, कुलदीप सिंह पुंडीर, लक्ष्मीनारायण, संजय बहल व डा. अविनाश शर्मा ने लुईस ब्रेल के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात नेत्रहीन बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गीत, संगीत, ब्रेल प्रतियोगिताएं तथा खेल प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाया। नेत्रहीन छात्रों अनुज, मनीष शौर्य, किट्टू सैनी, आशीष सैनी शिवम ने कविताएं व गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। ब्रेल प्रतियोगिता में पवन शौर्य, रितेश व अनुज ने बाजी मारी। इस अवसर पर संस्थापक संजय शर्मा ने कहा कि ब्रेल लिपि एक स्पर्शी लेखन पद्धति है जिससे नेत्रहीनों को शिक्षा, रोजगार और समाज में समान रूप से जीने का अवसर मिलता है। यह दिवस नेत्रहीनों के अधिकार के प्रति समाज को जागृत करने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंजीनियर मोहिनी शर्मा ने कहा कि ब्रेल लिपि का व्यापक प्रसार हो और नेत्रहीन व्यक्तियों को समझ में अपनी पूर्ण क्षमता के साथ योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। कुलदीप सिंह पुंडीर ने कहा कि यह दिन नेत्रहीनों के अधिकारों की रक्षा की दिशा में किया जा रहे प्रयासों को मान्यता देता है। कार्यक्रम को सुषमा शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अश्वनी राठौर, उपमा सिंह, कमल श्रीवास्तव, संजय बहल, अजय ठाकुर, विजयपाल मौजूद रहे।







