सहारनपुर

कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जनजीवन बेहाल, घरों में दुबकने को मजबूर लोग

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। जनपद में पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। हाड़ कंपा देने वाली सर्द हवाओं के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं और केवल अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकल रहे हैं। रविवार को दिनभर बर्फीली हवाएं चलने से ठंड का प्रकोप और बढ़ गया, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

भीषण ठंड का सीधा असर बाजारों पर भी दिखाई दिया। अधिकांश बाजार सूने नजर आए और व्यापारी ग्राहकों की बाट जोहते रहे। बसों, ट्रेनों और निजी वाहनों की आवाजाही भी सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम रही। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और यात्री संख्या में भी गिरावट देखने को मिली।

शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा अलाव जलवाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही रैन बसेरों में बेघर और जरूरतमंद लोगों के ठहरने की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के सभी बोर्डों के स्कूलों में 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। रविवार होने के कारण सरकारी व निजी कार्यालयों के साथ-साथ कचहरी भी बंद रही।

पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट नजर आया। डीआईजी/एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिलेभर में चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा जनपद की सीमाओं पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जा रही है। साथ ही तेज गति से चलने वाले वाहनों को रोककर उनके पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि घने कोहरे में पीछे से आने वाले वाहन उन्हें आसानी से देख सकें।

पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग तेज कर दी है, जिससे ठंड के मौसम में अवैध शराब और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। टोल प्लाजा और हाइवे पर संदेश प्रसारित कर राहगीरों को जागरूक किया जा रहा है तथा घने कोहरे में वाहनों को सड़क किनारे खड़ा न करने की सलाह दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि रात्रि के समय वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें। हाइवे पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है। गांव-देहात में किसान केवल पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने अथवा बेहद जरूरी काम के लिए ही खेतों की ओर जा रहे हैं। कुल मिलाकर कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनपद के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में जनजीवन को पूरी तरह थाम दिया है।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!