300 जरूरतमंद गरीबों को वितरित किए कम्बल


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सामाजिक संस्था सुखदाई सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने गरीबों को कम्बल वितरित किए। श्रीश्री 108 स्वामी जी रामानंद सरस्वती जी महाराज (नकुड़) वाले बाबा की असीम कृपा से महानगर के सनातन धर्म मंदिर में सुखदाई सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 300 जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर देवी सुदीक्षा सरस्वती ने कहा कि दान ही कल्याण है। उन्होंने कहा कि भगवान कभी कोई दुःख नहीं आने देते, गरीबों की दुआ लेना दवा का कोई काम नहीं, ये हमेशा भगवान कदम-कदम पर आपकी रक्षा करेंगे। सेवादार सुभाष सेतिया ने कहा कि दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले तेरा दुख दूर करेंगे राम, किए जा तू जग में भलाई के काम क्या तूने खाया, क्या तूने पाया, इसका हिसाब रखेंगे राम। मगर तू डामाडोल ना होना तेरे भंडार भरेंगे राम। कंबल वितरण समारोह में प्रमुख समाजसेवी महेंद्र तनेजा, मनीष अरोडा, डॉक्टर विजय हांडा, मुख्य सेवादार सुभाष सेतिया, सुमित मानक सुमित मानक, विपिन लूथरा, अनमोल मानक टाला, नीरज सेतिया, गौरव सेतिया, रामकुमार, अमित सेठी आदि मौजूद रहे।







